लाहौर:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का घर है और जब भी वह यहां की यात्रा पर आना चाहेंगे उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा। गिलानी ने अपने आवास पर विदेश मीडिया के साथ बातचीत में कहा, मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान में हुआ है। यह उनका घर है। वह जब भी यहां आने की इच्छा करेंगे, हम उनका स्वागत करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सिंह को पाकिस्तान आने का न्योता दे रहे हैं, इस पर गिलानी ने जवाब दिया, वह जब भी पाकिस्तान आने की इच्छा करेंगे हम उनका स्वागत करेंगे। उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल में हुआ था लेकिन विभाजन के समय उनका परिवार भारत चला आया था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके भारतीय समकक्ष इस क्षेत्र में शांति की बहाली के लिए गंभीर दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सिंह वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले को देखते हुए भारतीय जनता की तरफ से बातचीत नहीं शुरू करने के लिए दबाव झेल रहे हैं लेकिन दोनों देशों को इस घटना को लेकर बंधक नहीं बनना चाहिए। गौरतलब है कि भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ समग्र बातचीत की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जाता है। हालांकि दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में कई बार मिल चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय, प्रधानमंत्री, पाक, गिलानी