Islamabad:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारियों का आदान-प्रदान बढ़ाना आवश्यक है। गिलानी ने आंतरिक मंत्रालय के नए सचिव ख्वाजा सिद्दिकी अकबर से कहा कि इस मामले में आंतरिक मंत्रालय की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए संघीय और प्रांतीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के साथ-साथ बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता निर्माण की जरूरत पर बल दिया। गत दो मई को अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान में कई आतंकवादी हमले हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं