प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता:
पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तान व अन्य देशों को खुफिया जानकारी मुहैया कराने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के निकट से एसटीएफ ने शेख बादल (59) को दोपहर में गिरफ्तार किया।
उसे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का प्रयास करने सहित कई अन्य अपराधों के तहत आरोपित किया गया है। शेख बादल की गिरफ्तारी के साथ ही एसटीएफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के छह संदिग्ध एजेंटों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उसे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का प्रयास करने सहित कई अन्य अपराधों के तहत आरोपित किया गया है। शेख बादल की गिरफ्तारी के साथ ही एसटीएफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के छह संदिग्ध एजेंटों को गिरफ्तार कर चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता, जासूस गिरफ्तार, संदिग्ध जासूस, पाकिस्तान, खुफिया जानकारी, Kolkata, Detective Arrested, Suspected Spy, Pakistan, Intelligence Inputs