
जर्मनी के शहर हैम्बर्ग के मुख्य रेलवे स्टेशन पर चाकू से किए गए हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये हमला शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे (17:00 BST) हैम्बर्ग के सेंट्रल स्टेशन पर हुआ.
हैम्बर्ग अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि 12 लोग घायल हुए हैं और कुछ को जानलेवा चोटें आई हैं.
एक्स पर एक पोस्ट में, हैम्बर्ग पुलिस ने कहा, "शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने मुख्य स्टेशन में चाकू से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं