विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2017

जर्मनी : एंजेला मर्केल ने सरकार गठन की दिशा में उठाया पहला कदम

एंजेला मर्केल को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है और सरकार बनाने की राह आसान नहीं है.

जर्मनी : एंजेला मर्केल ने सरकार गठन की दिशा में उठाया पहला कदम
एंजेला मर्केल को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है
बर्लिन: जर्मनी में चुनाव जीतने के दो हफ्ते बाद चांसलर एंजेला मर्केल ने सरकार के गठन की दिशा में रविवार को पहला कदम उठाया. उन्हें पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है और सरकार बनाने की राह आसान नहीं है. ब्राविया की सिस्टर पार्टी सीएसयू के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक के साथ ही गठबंधन संबंधी लंबी बातचीत शुरू हो गई. इस वार्ता में चार पार्टियां शामिल हैं जो मंत्री पदों के लिए मोलभाव करेंगी और यूरोपीय संघ से लेकर जलवायु नीति जैसे मुद्दों को उठाएंगी.

मर्केल ने बीते दो वर्षों में 10 लाख से ज्यादा शरणार्थियों को शरण दी है. इससे संबंधित सवाल भी मर्केल के सामने खड़े होंगे. उनके इस फैसले से धुर दक्षिणपंथी दल अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी को अपने आश्चर्यजनक उत्थान में मदद मिली. सीएसयू नेता हॉर्स्ट सीहॉफर शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोलने की नीति के कड़े आलोचक हैं.

उन्होंने शरणार्थियों की संख्या प्रतिवर्ष दो लाख तक सीमित करने की मांग रखी है, लेकिन मर्केल इस मांग को असंवैधानिक बताते हुए लगातार अस्वीकार कर रही हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com