पेरिस : फ्रांस के आल्प्स में जर्मनविंग्स का विमान क्रैश हो गया। खहर है कि दो हेलीकॉप्टरों ने आल्प्स के दुर्गम पहाड़ियों में विमान का मलबा देखा है।
पढ़ें इस हादसे से जुड़ी दस बड़ी बातें...
1. यह जर्मन विमान विमान फ्रेंच आल्प्स में एक स्की रिसार्ट के पास मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
2. स्पेन के शहर बार्सीलोना से जर्मनी के डुसेलडॉर्फ जा रहे इस विमान में दो बच्चों सहित 144 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
3. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि हादसे का शिकार हुए इस एयरबस ए320 विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है
4. फ्रांस के मंत्री ने एएफपी को बताया कि यह विमान जिस जगह पर क्रैस हुआ है, वहां जमीनी वाहनों के जरिये नहीं पहुंचा जा सकता।
5. यह विमान जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा की किफायती सेवा जर्मनविंग्स का था।
6. इस विमान ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 9 बज कर 47 मिनट पर उड़ान भरी थी।
7. सूत्रों के मुताबिक, विमान ने उड़ान के करीब घंटे भर बाद ही खतरे की सूचना दी थी।
8. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान 38 हजार फीट की ऊंचाई पर क्रैश हुआ, जब उसकी रफ्तार 463 नॉटिकल माइल थी।
9. इस हादसे के बाद लुफ्थांसा के प्रमुख कार्स्टन स्फोर ने ट्वीट कर कहा, 'अगर हमारा डर सही साबित होता है तो लुफ्थांसा के लिए यह एक काला दिन है।
10. इस हादसे के बाद कंपनी अपना लोगो बदल दिया है। आमतौर पर फेसबुक-ट्विटर पर लाल और पीले रंग में दिखने वाला कंपनी का लोगो अब काले और ग्रे रंग में बदल दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं