विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रैश में मौत, कैरेबियन सागर में गिरा विमान

हॉलीवुड एक्टर का विमान सागर में गिरा (Hollywood Actor Christian Oliver Plane Crash) तो तुरंत मछुआरे, गोताखोर और तटरक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद वहां से चार शव बरामद किए गए. इस विमान दुर्घटना में 51 साल के ओलिवर, उनकी दो बेटियों मदिता (10 साल) और एनिक (12 साल) और पायलट रॉबर्ट सैक्स की मौत हो गई.

हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रैश में मौत, कैरेबियन सागर में गिरा विमान
हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की एक विमान दुर्घटना में मौत.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अमेरिका में जर्मन मूल के हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की एक विमान दुर्घटना ( (Hollywood Actor Christian Oliver Death In Plane Crash)  में मौत हो गई. इस हादसे में उनकी दो बेटियों की भी जान चली गई. दरअसल एक्टर का छोटा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कैरेबियन सागर में गिर गया, यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी.  क्रिश्चियन ओलिवर जॉर्ज क्लूनी के साथ "द गुड जर्मन" और 2008 की एक्शन-कॉमेडी "स्पीड रेसर" में बड़े पर्दे पर नजर आए थे. रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को प्राइवेट और एक इंजन वाले विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-अरब सागर में हाईजैक हुए जहाज से नेवी कमांडोज ने सभी 15 भारतीयों को छुड़ाया | US ने कैसे कसी थी समुद्री डाकुओं पर नकेल?

समुद्र में गिरा हॉलीवुड एक्टर का विमान

जैसे ही हॉलीवुड एक्टर का विमान सागर में गिरा तो तुरंत मछुआरे, गोताखोर और तटरक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद वहां से चार शव बरामद किए गए. इस विमान दुर्घटना में 51 साल के ओलिवर, उनकी दो बेटियों मदिता (10 साल) और एनिक (12 साल) और पायलट रॉबर्ट सैक्स की मौत हो गई. उनका विमान गुरुवार दोपहर को ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि एक्टर अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर जा रहे थे.

क्रिश्चियन ओलिवर का फिल्मी करियर

कुछ दिन पहले ओलिवर ने हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने  कैप्शन में लिखा, " पेराडाइस में कहीं से शुभकामनाएं! समुदाय और प्यार...2024 [यहां] हम आते हैं!" एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर  60 से ज्यादा फिल्में और टीवी शो कर चुके हैं, जिसमें टॉम क्रूज़ की फिल्म "वाल्किरी" में एक छोटी भूमिका भी शामिल है.

ओलिवर ने अपने शुरुआती करियर में टीवी सीरीज "सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास" और फिल्म "द बेबी-सिटर्स क्लब" में काम किया. उन्होंने जर्मनी में फेमस पुलिस शो "अलार्म फर कोबरा 11" में दो सीज़न में एक्टिग की थी.

ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप के कोलोराडो चुनाव प्रतिबंध मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पर सहमत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com