विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

फ्रांस में गिरोही हिंसा में तीन लोग मारे गए

फ्रांस में गिरोही हिंसा में तीन लोग मारे गए
मार्सिले: दक्षिणी फ्रांस में संदिग्ध गिरोह हिंसा में गोली लगने से तीन लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। इसके साथ ही मार्सिले में गिरोह हिंसा में इस साल मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।

मार्सिले में गिरोह हिंसा की यह ताजा घटना कल स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े बजे हुई। घटना की जांच के लिए पुलिस आयुक्त और कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

बढ़ती गिरोह हिंसा में इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक मार्सिले की सड़कों पर कम से कम आठ लोगों को गोलियों से भूना जा चुका है। मेयर सामिया गली ने घटना को दुखद और निराशाजनक बताया।

फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड काजेनेउवे ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सरकार संगठित अपराध को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है। मार्सिले में पिछले साल कम से कम 19 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, गैंगवार, France, Gangwar