विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2011

कुछ ही दिन बचे हैं गद्दाफी के : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा कि लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के पास अब गिनती के दिन बचे हैं क्योंकि वह अब अकेले पड़ते जा रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया टोरिया न्यूलैंड ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम ऐसा मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से कज्जाफी पर बनाए जा रहे दबाव का असर हो रहा है। यह कहते हुए कि तमाम देश और देशों के लोग गद्दाफी के खिलाफ हैं, विक्टोरिया ने कहा, वह लगातार अकेले पड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, अब उनके पास गिनती के दिन बचे हैं। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, अमेरिका, हमला