विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी मस्जिद के इमामों के घर की फ्रांसीसी पुलिस ने ली तलाशी

स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी मस्जिद के इमामों के घर की फ्रांसीसी पुलिस ने ली तलाशी
फ्रांसीसी पुलिस की फाइल फोटो (AFP)
जिनेवा: फ्रांसीसी अधिकारियों ने जिनेवा की मुख्य मस्जिद और स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी मस्जिद के दो इमामों के घरों पर तलाशी ली। मस्जिद की ओर से बयान में यह बताया गया।

दोनों इमामों के नाम नहीं बताए गए हैं, जो जिनेवा के इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की देखरेख वाली मस्जिद में काम करते हैं। यह मस्जिद संयुक्त राष्ट्र परिसर के पास है।

स्विस मीडिया की खबरों के अनुसार दोनों इमाम फ्रांसीसी सीमावर्ती शहर फर्नी-वोल्टेयर में रहते हैं। फाउंडेशन ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि अधिकारियों ने कल रात में तलाशी ली। तलाशी पर तत्काल पुलिस का पक्ष नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, पेरिस हमला, स्विट्जरलैंड, फ्रांसीसी पुलिस, इमाम के घर तलाशी, France, Parsi Attack, Switzerland, French Police, Geneva Mosque Imams, Paris Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com