विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

नीस जनसंहार : पांच संदिग्धों के साथ मिलकर हमलावर कई महीनों से रच रहा था हमले की साजिश

नीस जनसंहार : पांच संदिग्धों के साथ मिलकर हमलावर कई महीनों से रच रहा था हमले की साजिश
फ्रांस के नीस में हुए हमले में 84 लोगों की मौत हो गई थी।
पेरिस: फ्रांस में ट्रक हमला करके 84 लोगों की जान लेने वाला मोहम्मद लाहोयूइज बोहलेल पांच अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर लंबे समय से इस हमले की साजिश रच रहा था। अन्य पांचों संदिग्धों को औपचारिक रूप से आरोपी बनाया गया है। यह जानकारी अभियोजक फ्रांस्वा मोलिन्स ने दी है।

बूहलेल ने बास्तील दिवस पर आतिशबाजी प्रदर्शन का आनंद ले रही भीड़ पर ट्रक से हमला कर दिया था। इस हमले में 84 लोग मारे गए थे। इस घटना के एक सप्ताह बाद मोलिन्स ने कल बताया कि बूहलेल के फोन में मौजूद फोटो दिखाते हैं कि वर्ष 2015 से ही समारोह पर उसकी नजर थी।

यह भी पता चला है कि हिरासत में बंद पांच संदिग्धों में शामिल मोहम्मद ओआलिद जी ने जनसंहार के एक दिन बाद अपराधस्थल का वीडियो बनाया था। यह संदिग्ध ट्यूनीशिया का नागरिक है।

पांचों संदिग्धों को कल देर रात आतंकवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाले जजों के सामने पेश किया गया और उनके खिलाफ आरोप लगाए गए।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीस जनसंहार, फ्रांस हमला, मोहम्मद लाहोयूइज बोहलेल, France Attack