विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

IS ने चीनी भाषा में अपलोड किया चार मिनट का 'भड़काऊ' गीत, कहा - लड़ते-लड़ते मरना ख्वाब

IS ने चीनी भाषा में अपलोड किया चार मिनट का 'भड़काऊ' गीत, कहा - लड़ते-लड़ते मरना ख्वाब
बीजिंग: चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शायद आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा चीनी भाषा में इंटरनेट पर अपलोड किया गया एक गीत इस बात की ज़रूरत को रेखांकित करता है कि पूरी दुनिया को एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करना होगा। चीनी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में वे आगे बढ़े हैं।

माली और पेरिस में हुए हमलों तथा तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद भी चीन ने आर्तंकवाद के खिलाफ दुनिया के देशों के बीच बेहतर समन्वय की अपील की थी, लेकिन चीन यह भी कहता रहा है कि सीरिया में जारी समस्या का सैन्य समाधान नहीं किया जा सकता, और चीनी सरकारी मीडिया सीरिया में हवाई हमलों के लिए पश्चिमी देशों तथा रूस की आलोचना भी करता रहा है।

पिछले हफ्ते के अंत में मंडारिन भाषा में एक रिकॉर्डिंग आनलाइन की गई, जो संभवतः आईएस की प्रचार शाखा अल हयात मीडिया सेंटर ने अपलोड की, जिसमें 'मुस्लिम भाइयों' से जाग जाने का आह्वान किया गया है।

'मैं मुजाहिद हूं' शीर्षक वाले चार मिनट के इस गीत में एक व्यक्ति कहता है, "युद्धभूमि में लड़ते-लड़ते मर जाना ही मेरा ख्वाब है..." और "कोई ताकत हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती..."

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि वह इस बात का दावा नहीं कर सकतीं कि यह रिकॉर्डिंग वास्तव में इस्लामिक स्टेट ने जारी की है या नहीं, लेकिन यह साफ है कि 'आतंकवाद पूरी मानवता का शत्रु है' और इस बात की ज़रूरत है कि इंटरनेट का इस तरह इस्तेमाल कर रहे कट्टरपंथियों को रोका जाए।

मंगलवार को रूटीन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान हुआ ने कहा, "आतंकवाद का मुकाबला कोई भी देश अकेले नहीं कर सकता, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक-दूसरे के साथ जुटकर खड़े होना चाहिए, और सभी तरह के आतंकवाद पर संयुक्त रूप से हमला करना चाहिए..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंडारिन गीत, चीनी भाषा में गीत, आईएस का चीनी गीत, इस्लामिक स्टेट, ISIS, ISIS Crisis, ISIS In China, चीन में आईएस, Rise Of Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com