विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

मादक-पदार्थ तस्करी के मामले में मलेशिया में हिरासत लिए गए भारतीय

कुआलालंपुर: मादक-पदार्थों की तस्करी के मामले में मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में चार भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 दिनों में हवाई अड्डे से कुल 33 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

फेडरल नारकोटिक्स निदेशक राशिद इब्राहिम का कहना है कि भारतीय नागरिक को सोमवार को हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। उसके पास से खाने के डिब्बे में रखा 24.9 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला।

दूसरी घटना में 26 दिसंबर को तीन भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से मादक पदार्थों के 13 पैकेट मिले जिनका वजन 8.4 किलोग्राम था। तीनों ने ये पैकेट अपने सामान और कपड़ों में छुपा रखे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, मलेशिया, भारतीय हिरासत में, तस्करी, मादक पदार्थ, Indian Detained, Malaysia, Drug Trafficking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com