विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

चीन के पूर्व रेल मंत्री रिश्वतखोरी के लिए आरोपित

बीजिंग: चीन के पूर्व रेलमंत्री लियु झिजुन रिश्वतखोरी और सत्ता के दुरुपयोग के लिए आरोपित किए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, 'बीजिंग पीपुल्स प्रोक्योरेटोरेट' की दूसरी शाखा ने बीजिग की नंबर दो इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में लियु के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं। अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। जल्द ही मामले की सुनवाई की तिथि तय की जाएगी।

प्रोक्योरेटोरेट ने लियु को उनके अधिकारों के बारे में बता दिया है। उनसे मामले में पूछताछ की गई है। और मामले की छानबीन और अभियोजन के दौरान उनके वकील की दलीलें सुनी गई हैं।

बीजिंग पीपुल्स प्रोक्योरेटोरेट की दूसरी शाखा द्वारा जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि एक राजकीय अधिकारी के रूप में लियु ने अपने पद का नाजायज लाभ उठाते हुए, दूसरों से लाभ लिया, और लोगों से रिश्वत स्वीकार की, जो कि एक भारी-भरकम राशि थी।

आरोप पत्र में कहा गया है कि एक राजकीय विभाग के अधिकारी के तौर पर लियु निजी लाभ के लिए अनियमितताओं में संलिप्त रहे और उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया। इसके कारण सरकारी सम्पत्ति का और राज्य के हितों का तथा जनता का भारी नुकसान हुआ।

कानून के मुताबिक, विशेष तौर पर गम्भीर स्थितियों के मद्देनजर लियु पर, रिश्वत लेने और सत्ता का दुरुपयोग करने के लिए आपराधिक मामले लगाए जाने चाहिए।

गंभीर अनुशासनहीनता के लिए पद से बर्खास्त किए जाने के दो साल बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई शुरू हुई है। लियु को मंत्रालय में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रमुख के पद से भी हटा दिया गया था।

सीपीसी के केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के हालिया पूर्व में आए एक बयान के अनुसार, लियु ने बड़ी मात्रा में रिश्वत ली थी और रेल उद्योग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए पूरी तरह जिम्मेदार रहे।

60 वर्षीय लियु मार्च 2003 में रेल मंत्री और मंत्रालय के पार्टी प्रमुख बने थे।

नीति निर्माता और सेवा प्रदाता, दोनों बनने के लिए रेल मंत्रालय की लंबे समय से आलोचना हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में शृंखलाबद्ध भ्रष्टाचार और सुरक्षा घोटालों से रेल प्रणाली पर से लोगों का विश्वास डिग गया है।

पिछले महीने चीन ने लालफीताशाही कम करने और रेल सेवा दक्षता को विकसित करने के लिए रेल मंत्रालय को प्रशासनिक और व्यावसायिक भाग में बांट दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, रेलमंत्री, लियु झिजुन, रिश्वतखोरी, China, Rail Minister, Liu Zhiun, Bribery