विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ ने इस वजह से टाली स्वदेश वापसी

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेश मुशर्रफ ने अपनी वतन वापसी की योजना टाल दी है.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ ने इस वजह से टाली स्वदेश वापसी
फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेश मुशर्रफ ने अपनी वतन वापसी की योजना टाल दी है. उनका कहना है कि अंतरिम सरकार बनने तक वह वापस नहीं लौटेंगे. मीडिया में आज आयी खबर के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख ने संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश वापसी की योजना फिलहाल टाल दी है, क्योंकि मौजूदा सरकार उनकी मांग के अनुरूप सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है. मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में विशेष अदालत में पेश होना है. 

यह भी पढ़ें: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर हमेशा के लिए बैन की तैयारी में पाक: रिपोर्ट

पार्टी के एक नेता ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि जितनी जल्दी कार्यवाहक सरकार बनती है. वह मई या जून के आरंभ में देश वापस लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व उनके वतन वापसी की तारीख तय करेगा. पिछले साल इलाज के लिए दुबई जाने की अनुमति मिलने के बाद से ही मुशर्रफ (74) वहीं रह रहे हैं.

VIDEO: पाक ने भारत में अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
वर्ष 1999 से 2008 तक पाकिस्तान में शासन कर चुके मुशर्रफ ने अपनी वापसी के लिए सरकार से पर्याप्त सुरक्षा मांगी है. उनके वकील ने गृह मंत्रालय में एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति की जान को खतरा है. पार्टी ने फैसला किया है कि मुशर्रफ के लिए पूर्ण सुरक्षा की मांग करते हुए एक नया आवेदन संघीय सरकार को दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com