पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन गलत कारण से. उनकी पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग के क्लिप ऑनलाइन प्रसारित किए जा रहे हैं जिसमें वह ब्रिटेन में अपने जीवन का वर्णन कर रहे हैं. हालांकि इंटरनेट पर एक ख़ास वाक्य ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसके बाद इमरान खान की इस क्लिप पर लोग जमकर कमेंट और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है.
इमरान खान को वायरल क्लिप में कहते सुना गया, '' मेरा ब्रिटेन में बहुत स्वागत हुआ, लेकिन मैंने इसे कभी भी अपना घर नहीं माना. मैं पाकिस्तानी था. एक गधा सिर्फ इसलिए जेबरा नहीं बन जाता क्योंकि आप उस पर धारियां पेंट कर देते हैं. एक गधा, गधा ही रहता है."
Without comment. pic.twitter.com/l0Jwpomqvp
— Hasan Zaidi (@hyzaidi) May 6, 2022
यह पाकिस्तान के कंटेंट क्रिएटर जुनैद अकरम के साथ एक पॉडकास्ट का हिस्सा है. वह दुबई से पाकिस्तान चले गए और गंजिसवाग नाम से एक इंस्टाग्राम हैंडल चलाते हैं. अन्य कंटेंट क्रिएटर मुजम्मिल हसन और तल्हा भी पॉडकास्ट का हिस्सा थे. यह पूरा वीडियो इमरान खान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
इमरान खान को 10 अप्रैल को नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास मत के जरिये प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके साथ ही इमरान खान तख्तापलट वाले देश में संसद द्वारा बाहर किए जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए थे. इसके लिए कई दिनों के ड्रामे के बाद आधी रात के बाद मतदान हुआ था.
पाकिस्तान: इमरान खान को पीएम पद से हटाने के लिए क्या सच में हुई अमेरिकी साज़िश?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं