विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 03, 2021

विदेश सचिव श्रृंगला ने अमेरिका के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से मुलाकात की. उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) में मौजूदा स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

Read Time: 3 mins
विदेश सचिव श्रृंगला ने अमेरिका के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की
श्रृंगला और ब्लिंकन के मध्य द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा हुई. (फाइल)
वाशिंगटन:

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने बृहस्पतिवार को अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) में मौजूदा स्थिति समेत द्विपक्षीय मुद्दों, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. अफगानिस्तान से 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद दोनों देशों के अधिकारियों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है. बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान में स्थिति पर चर्चा हुई.''श्रृंगला एक दिन पहले न्यूयॉर्क से यहां पहुंचे और बृहस्पतिवार को उन्होंने अमेरिका में अपने समकक्ष उप मंत्री वेंडी शरमन समेत कई लोगों के साथ बैठकें कीं. 

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी श्रृंगला के साथ बैठकों में शामिल हुए थे. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में बैठक के बाद संधू ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह बेहतरीन बातचीत हुई.''

तालिबान को मान्यता देने की किसी संभावना के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी: भारत

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि श्रृंगला और शरमन ने साझा प्राथमिकताओं के विषयों पर विस्तृत चर्चा की. इसमें अफगानिस्तान पर निरंतर समन्वय, क्वाड के माध्यम से भारत-प्रशांत सहयोग को मजबूत करना, जलवायु संकट और कोविड-19 महामारी से निबटना और 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद समेत आगामी संवादों की तैयारी करना शामिल हैं.

प्राइस ने बैठक का ब्यौरा देते हुए कहा कि दोनों राजनयिक अमेरिका-भारत साझेदारी को गहरा करने के लिए साझा लक्ष्यों और प्राथमिकताओं पर निकट समन्वय बनाए रखने पर सहमत हुए. बैठक के बाद नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार मामलों के उप विदेश मंत्री उजरा जेया ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका-भारत संबंध हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों से परिभाषित होते हैं। वैश्विक चुनौतियों पर बारीकी से समन्वय करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या बड़े बदलाव की राह पर आगे बढ़ रहा है फ्रांस? संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग से जगी उम्मीद
विदेश सचिव श्रृंगला ने अमेरिका के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की
बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य: आसमान में बैठा वो 'अदृश्य दैत्य', जो निगल गया सैकड़ों प्लेन
Next Article
बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य: आसमान में बैठा वो 'अदृश्य दैत्य', जो निगल गया सैकड़ों प्लेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;