
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'फोर्ब्स' पत्रिका ने दुनिया की ताकतवर महिलाओं की सूची में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी को छठे स्थान पर रखा है। सूची में पहले स्थान पर जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल हैं।
पत्रिका की सूची में 65 वर्षीय सोनिया गांधी समेत पांच भारतीय महिलाओं को दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में स्थान मिला है। सोनिया पिछले साल सातवें स्थान पर थीं। सूची में शामिल अन्य भारतीय महिलाओं में पेप्सी की चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूयी (12वें), सिस्को सिस्टम की मुख्य प्रौद्योगिकी तथा रणनीति अधिकारी पद्मश्री वेरियर (58वें), आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा सीईओ चंदा कोचर (59वें) तथा बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ (80वें) स्थान पर शामिल हैं।
'फोर्ब्स' ने सोनिया के बारे में लिखा है, नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने वाली सोनिया की पिछले वर्ष सफल सर्जरी हुई और उसके बाद से वह जोश के साथ पार्टी की कमान संभाले हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का राजनीतिक जज्बा उस समय देखने को मिला, जब उन्होंने अपने साथी सांसद को संसद सत्र के दौरान फटकार लगाई। सांसद ने असम में हिंसा से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर कांग्रेस की खिंचाई की थी। सोनिया को पिछले दिनों मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, जब प्रमुख राज्यों के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को शिकस्त मिली।
पत्रिका के अनुसार उच्च आर्थिक वृद्धि को लेकर जहां एक तरफ उनकी सराहना हुई, वहीं भ्रष्टाचार की अनदेखी को लेकर उनकी निंदा भी की गई। ताकतवर महिलाओं की सूची में एंजेला मार्केल पहले पायदान पर रहीं। मार्केल को 'आयरन लेडी' का नाम देते हुए पत्रिका ने कहा कि उन्होंने यूरो क्षेत्र में आर्थिक संकट से पार पाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
'फोर्ब्स' की सूची में अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन दूसरे, ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ तीसरे, न्यूयार्क टाइम्स की कार्यकारी संपादक जिल एब्रमसन पांचवें तथा मिशेल ओबामा सातवें स्थान पर हैं। इसके अलावा फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरील सैंडबर्ग 10वें, मीडिया से जुड़ी ओफरा विनफ्रे 11वें, गायिका लेडी गागा 14वें, म्यांमार की आंग सान सू ची 19वें, याहू की नव-नियुक्त सीईओ मारिसा मेयर 21वें तथा ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ 26वें स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ताकतवर महिलाएं, शक्तिशाली महिलाएं, सोनिया गांधी, फोर्ब्स सूची, मिशेल ओबामा, एंजेला मार्केल, Forbes List Of Most Powerful Women, Sonia Gandhi, Michelle Obama, Angela Merkel