
शिकागो के ओहारे इंटरनैशन एयरपोर्ट में अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान का टायर फट गया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमान टेक ऑफ करने ही लगा था कि टायर फट गया और आग लग गई
शिकागो के ओहारे इंटरनैशन एयरपोर्ट पर हुआ यह हादसा
इसमें 20 लोगों के घायल होने की सूचना है, आप देखें संबंधित वीडियो
अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 383 का बोइंग B767 के साथ यह हादसा दोपहर ढाई बजे (सेंट्रल डेलाइट टाइम, सीडीटी) हुआ. फेडरल एविएयस एडमिन्ट्रेशन के प्रवक्ता एजिलाबेथ कोरी ने कहा. शिकागो के एबीजी न्यूज स्टेशन से जारी हुई फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे यह विमान आग की लपटों से घिर गया है और विमान के एक और धुएं का गुबार भी इस फुटेज में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान के अंदर अफरा तफरी मची हुई है.
कोरी के मुताबिक, यह हादसा टायर के अचानक फट जाने की वजह से हुआ जिसके बाद टेक-ऑफ रद्द कर दिया गया. हालांकि अमेरिकन एय़ऱलाइन्स ने एक स्टेटमेंट में कहा कि विमान को 'इंजन संबंधी मैकेनिकल कारण के चलते' विमान को खाली करवाया गया. एयरलाइन ने बताया- प्लेन में 161 लोग थे और इसके क्रू के मेंबरों की संख्या थी नौ. हादसे के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिए गए. एफएए के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है.
यह देखें वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिकागो, ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, Chicago, American Airlines, O'Hare International Airport, विमान का टायर फटा, Tyre Burst