विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

शिकागो एयरपोर्ट पर विमान का टायर फटा, आग लगी, 20 घायल, देखें क्या हुआ था....

शिकागो एयरपोर्ट पर विमान का टायर फटा, आग लगी, 20 घायल, देखें क्या हुआ था....
शिकागो के ओहारे इंटरनैशन एयरपोर्ट में अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान का टायर फट गया
शिकागो: शुक्रवार को शिकागो के ओहारे इंटरनैशन एयरपोर्ट में अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान का टायर फट गया. अचानक हुए इस हादसे के बाद विमान के एक हिस्से में आग लग गई. अथॉरिटीज के मुताबिक, प्लेन उड़ाने से चंद मिनट पहले हुई यह घटना घटी. इसके तुरंत बाद यात्रियों को इमर्जेंसी रूट से विमान से उतार दिया गया. इसमें 20 लोगों के घायल होने की सूचना है.

अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 383 का बोइंग B767 के साथ यह हादसा दोपहर ढाई बजे (सेंट्रल डेलाइट टाइम, सीडीटी) हुआ. फेडरल एविएयस एडमिन्ट्रेशन के प्रवक्ता एजिलाबेथ कोरी ने कहा. शिकागो के एबीजी न्यूज स्टेशन से जारी हुई फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे यह विमान आग की लपटों से घिर गया है और विमान के एक और धुएं का गुबार भी इस फुटेज में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान के अंदर अफरा तफरी मची हुई है.

कोरी के मुताबिक, यह  हादसा टायर के अचानक फट जाने की वजह से हुआ जिसके बाद टेक-ऑफ रद्द कर दिया गया. हालांकि अमेरिकन एय़ऱलाइन्स ने एक स्टेटमेंट में कहा कि विमान को 'इंजन संबंधी मैकेनिकल कारण के चलते' विमान को खाली करवाया गया. एयरलाइन ने बताया- प्लेन में 161 लोग थे और इसके क्रू के मेंबरों की संख्या थी नौ. हादसे के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिए गए. एफएए के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है.

यह देखें वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिकागो, ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, Chicago, American Airlines, O'Hare International Airport, विमान का टायर फटा, Tyre Burst
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com