इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में पिछले चार दिन में हुई जबरदस्त बारिश की वजह से बाढ़ और वर्षाजनित घटनाओं में करीब 200 लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह शुरू हुई बारिश पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सप्ताहांत जक जारी रही, जिससे चेनाब नदी में बाढ़ आ गई। गुजरात, गुजरांवाला और सियालकोट जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
मानसून की भारी बारिश से पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में बड़ी मात्रा में उपजाउ भूमि प्रभावित हुई है। प्रशासन नुकसान कम करने और फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं