वाशिंगटन:
अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के साथ कार की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई, जिससे पांच भारतीय सॉफ्टवेयर पेशेवरों की मौत हो गई। ये सभी हैदराबाद के रहने वाले थे।
'ओकलाहोमा हाईवे पैट्रोल' के प्रवक्ता कैप्टन क्रिश वेस्ट ने कहा कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेलूगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका का कहना है कि पांचों की पहचान जसवंत रेड्डी सुब्बायगरी, फनिंदा गादे, अनुराग अंथाती, श्रीनिवास रवि और वेंकट के तौर पर हुई है। इनमें केवल वेंकट शादीशुदा था।
तेलूगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका का कहना है कि वह शवों को भारत भेजने के लिए स्थानीय लोगों को प्रशासन के साथ मिलकर उचित व्यवस्था कर रही है।
'ओकलाहोमा हाईवे पैट्रोल' के प्रवक्ता कैप्टन क्रिश वेस्ट ने कहा कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेलूगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका का कहना है कि पांचों की पहचान जसवंत रेड्डी सुब्बायगरी, फनिंदा गादे, अनुराग अंथाती, श्रीनिवास रवि और वेंकट के तौर पर हुई है। इनमें केवल वेंकट शादीशुदा था।
तेलूगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका का कहना है कि वह शवों को भारत भेजने के लिए स्थानीय लोगों को प्रशासन के साथ मिलकर उचित व्यवस्था कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian Techies Killed, Indian Techies Killed In US, अमेरिका में भारतीय की मौत, अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की मौत