
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिकागो स्थित नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के नजदीक विलमेटे बंदरगाह पर भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र का शव मिला है। अधिकारियों का कहना है कि छात्र की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है।
समाचार पत्र 'शिकागो सन-टाइम्स' के अनुसार हालांकि कूक काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने हर्ष माडूला की मौत से जुड़ी परिस्थितियों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है। 'सीबीएस न्यूज' की रपट के अनुसार शुक्रवार सुबह माडूला के परिवार ने एक बयान में कहा कि वे नहीं मानते कि उनके बेटे ने खुदकुशी की है या फिर उसकी मौत का संबंध उस अनोखे तरह के मधुमेह से है, जिससे वह पीड़ित था।
रिपोर्ट में परिवार के प्रवक्ता और दोस्त पद्मा सोनती के हवाले से बताया गया है, इस बात पर विश्वास करने की कोई वजह नहीं है कि हर्ष ने आत्महत्या की या फिर ऐसा उसके मधुमेह से पीड़ित होने की वजह से हुआ है। माडूला 22 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर आयोजित एक पार्टी में भाग लेने के बाद गायब हो गया था।
जानकारी के अनुसार 21 कानून प्रवर्तन एजेंसियां और अग्निशमन विभाग, नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थी और एफबीआई की टीमें माडूला की तलाश में जुटी हुई थी। उसका शव गुरुवार को शेरिडान रोड ब्रिज के नजदीक एक बंदरगाह पर दो नावों के बीच मिला।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर माडूला के साथ कुछ भी गलत होने के संकेत नहीं मिले हैं और उसका बटुआ, पहचान पत्र और सेलफोन उसकी पैंट में ही थे। नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मोर्टन शचापिरो ने एक बयान जारी कर छात्र की मौत पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Harsha Maddula, Northwestern University, Wilmette Harbour, हर्ष माडूला, विलमेटे बंदरगाह, अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी