जोहांसबर्ग:
दक्षिण अफ्रीकी वायुसेना (एसएएएफ) का एक हेलीकॉप्टर शनिवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीकी प्रेस एसोसिएशन ने यह जानकारी रविवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एसएएएफ के हवाले से खबर दी है कि हेलीकॉप्टर ए-109 पूवरेत्तर प्रांत लिम्पू के क्रुगेर नेशनल पार्क के ऊपर नियमित गश्त कर रहा था, उसी दौरान वह जमीन पर आ गिरा।
एसएएएफ का कहना है कि क्रुगेर पार्क दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा अभयारण्य है, जिसमें लुप्तप्राय प्रजाति के कई गैंडे हैं। गैंडे की सींगें तस्करों के हाथों बेचने के लिए हालांकि प्रत्येक महीने शिकारी गैंडों को निशाना बनाते हैं और उन्हें मार डालते हैं। यही वजह है कि वायुसेना को इस पार्क की चौकसी हेलीकॉप्टर के जरिए करने का आग्रह किया गया है।
शिकारी अमूमन चांदनी रातों में गैंडों का शिकार करते हैं और सींगों को एकत्र कर ऊंचे दाम में तस्करों के हाथों बेच देते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एसएएएफ के हवाले से खबर दी है कि हेलीकॉप्टर ए-109 पूवरेत्तर प्रांत लिम्पू के क्रुगेर नेशनल पार्क के ऊपर नियमित गश्त कर रहा था, उसी दौरान वह जमीन पर आ गिरा।
एसएएएफ का कहना है कि क्रुगेर पार्क दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा अभयारण्य है, जिसमें लुप्तप्राय प्रजाति के कई गैंडे हैं। गैंडे की सींगें तस्करों के हाथों बेचने के लिए हालांकि प्रत्येक महीने शिकारी गैंडों को निशाना बनाते हैं और उन्हें मार डालते हैं। यही वजह है कि वायुसेना को इस पार्क की चौकसी हेलीकॉप्टर के जरिए करने का आग्रह किया गया है।
शिकारी अमूमन चांदनी रातों में गैंडों का शिकार करते हैं और सींगों को एकत्र कर ऊंचे दाम में तस्करों के हाथों बेच देते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं