विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2022

ब्रिटिश मछुआरे ने पकड़ी 30 किलो की Goldfish, टूट सकता है World Record

मिस्टर हैकेट ने अपनी जीत के बाद कहा, मुझे हमेशा से पता था कि "कैरेट" वहां है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसे पकड़ूंगा.  

ब्रिटिश मछुआरे ने पकड़ी 30 किलो की Goldfish, टूट सकता है World Record
यह मछली फ्रांस के शेंपेन की ब्लूवॉटर झील में पकड़ी गई.

एक ब्रिटिश मछुआरे एक बेहद विरली मछली पकड़ी है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि इस मछुआरे ने शायद दुनिया की सबसे बड़ी गोल्डफिश (Goldfish) पकड़ी है. बड़ी नारंगी रंग की इस मछली को, 'द कैरट' नाम दिया गया. इसका वजन करीब 30 किलो है. यह साल 2019 में अमेरिका (US) के मिनिसोटा में पकड़ी गई उस मछली से साढ़े 13 किलो वज़नी है, जिसे अब तक दुनिया की सबसे बड़ी मछली माना जा रहा था. खास बात यह है कि 42 साल के एंडी हैकेट ने यह मछली फ्रांस के शेंपेन की ब्लूवॉटर झील में पकड़ी. जो कार्प मछली के लिए जानी जाती है. यह मछली लेदर कार्प और कोई कार्प की हाइब्रिड मछली है जो पारंपरिक तौर पर नारंगी रंग की होती है.  

मिस्टर हैकेट ने अपनी जीत के बाद कहा, मुझे हमेशा से पता था कि "कैरेट" वहां है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसे पकड़ूंगा.  

मिस्टर हैकेट को यह मछली पकड़ने और उसका पीछा करने में 25 मिनट लगे. मुझे पता था कि यह एक बड़ी मछली है जब यह मेरी पकड़ में आई, इसने छूटने का काफई प्रयास किया. लेकिन फिर जब यह 30 या 40 यार्ड बाद उपर आई तो मैंने देखा कि यह नारंगी रंग की है.  इसे पकड़ना बेहद अच्छा रहा लेकिन यह केवल भाग्य से संभव हुआ. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com