अहमदाबाद:
पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने कच्छ जिले के झखुआ शहर के करीब अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से 17 भारतीय मछुआरों और उनकी नौकाओं को जब्त कर लिया है। राष्ट्रीय मछुआरा फोरम के मनीष लोधानी ने बताया कि पीएमएसए ने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में सात भारतीय नौकाओं को रोका जिसमें 34 मछुआरे सवार थे। लोधानी ने बताया कि हालांकि छह नौका- राज हंस, राज धन, तुलसी, गज राज, हेम राज और नयन प्रेम को पीएमएसए ने जब्त कर लिया और उसमें सवार 17 मछुआरों को कराची ले गए। सभी नौकायें और मछुआरे पोरबंदर इलाके के थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, भारतीय, मछुआरों, नौकाओं