इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ट्रेन पर गोलीबारी की, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कच्ची बोलन जिले के कोहसर इलाके में बंदूकधारियों ने शनिवार देर रात जफर एक्सप्रेस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जफर एक्सप्रेस रावलपिंडी से प्रांतीय राजधानी क्वेटा जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में सवार सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद बंदूकधारी भाग निकले।
गोलीबारी से ट्रेन के इंजन को भी नुकसान हुआ है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश की जा रही है। ट्रेन के क्वेटा पहुंचने पर हताहत लोगों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें सेना के अस्पताल भेज दिया गया है। किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कच्ची बोलन जिले के कोहसर इलाके में बंदूकधारियों ने शनिवार देर रात जफर एक्सप्रेस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जफर एक्सप्रेस रावलपिंडी से प्रांतीय राजधानी क्वेटा जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में सवार सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद बंदूकधारी भाग निकले।
गोलीबारी से ट्रेन के इंजन को भी नुकसान हुआ है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश की जा रही है। ट्रेन के क्वेटा पहुंचने पर हताहत लोगों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें सेना के अस्पताल भेज दिया गया है। किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान में आतंकी हमला, पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला, Terror Attack In Pakistan, Train Attacked In Pakistan