विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

जर्मनी : सिनेमा कांप्‍लेक्‍स में फायरिंग कर 50 को घायल करने वाले को मार गिराया गया

जर्मनी : सिनेमा कांप्‍लेक्‍स में फायरिंग कर 50 को घायल करने वाले को मार गिराया गया
विर्नहेम: जर्मनी के एक मल्टीप्लेक्स में गुरुवार को एक नकाबपोश बंदूकधारी घुस गया, जिसे पुलिस ने मार गिराया। स्टेट इंटीरियर मंत्री पीटर बीयूथ ने बताया कि फ्रेंकफर्ट से 75 किलोमीटर दक्षिण स्थित इस शहर में हुई इस घटना में कोई भी बंधक घायल नहीं हुआ।

बीयूथ ने बताया कि हमलावर भ्रमित नजर आ रहा था। उन्होंने बताया कि सिनेमाघर के अंदर लोगों को बंधक बनाया गया था, लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ में हमलावर मारा गया। उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि इस घटना में कोई दर्शक भी घायल हुआ है।

पास के शहर दर्मस्ताद स्थित एक पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी बंधक सुरक्षित हैं और इमारत से बाहर निकल गए। हालांकि, शुरुआती खबरों में दर्जनों लोगों के घायल होने और कई गोलियां चलने की बात कही गई थी। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान या मकसद के बारे में उनके पास कोई सूचना नहीं है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, सिनेमा कॉम्‍पलेक्‍स, फायरिंग, घायल, Germany, Cinema Complex, Firing, Injured