विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

अमेरिका: टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत, ट्रंप ने जताई चिंता

अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी.

अमेरिका: टेक्सास के एक स्कूल में गोलीबारी,  8 लोगों की मौत, ट्रंप ने जताई चिंता
प्रतीकात्मक फोटो
ह्यूस्टन: अमेरिका में टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में आज एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में यह वारदात हुई. एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है. ह्यूस्टन क्रोनिकल के अनुसार संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस गोलीबारी में कम से कम आठ व्यक्ति मारे गये. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के टेक्सास में अपने अपार्टमेंट में मृत मिला भारतीय इंजीनियर, पुलिस जांच में जुटी

एक सूत्र ने बताया कि हमलावर एक पुरूष था लेकिन उसने उसके बारे में और कुछ नहीं बताया. सांता फे एचएस के सहायक प्राचार्य क्रिस रिचर्डसन ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गोलीबारी में कई अन्य विद्यार्थी और एक अधिकारी घायल हो गये. 

अमेरिका के ह्यूस्टन में गोलीबारी, 3 की मौत

यह गोलीबारी अमेरिका में पिछले सात दिनों में स्कूल में गोलीबारी की तीसरी और इस साल गोलीबारी की 22 वीं घटना है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी. शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है. ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com