नया साल आने के कुछ ही घंटों बाद जर्मनी में एक चिड़ियाघर में आग लग जाने से 30 से ज्यादा जानवरों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में यह कई दशकों में सबसे भयानक हादसों में से है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि जर्मनी के पश्चिम में स्थित क्रेफेल्ड शहर में यह आग शायद आसमानी लेंटर के कारण लगी. लेंटर के कारण सबसे पहले बंदर के घर की छत पर आग लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#Fire at #Germany #zoo kills more than 30 animals @Telemundo51 https://t.co/jrV5XqOLyD pic.twitter.com/dP6zquv2lW
— JRodriguez (@JRodzMIA) January 1, 2020
मारे गए जानवरों में वनमानुष, गोरिल्ला, गोल्डन तमारिन तथा पिग्मी मार्मोसेट्स जैसे छोटे बंदरों के अलावा चमगादड़ और पक्षी शामिल हैं.
दो चिंपांजी आग से बच गए और उन्हें पास के दूसरे घर में भेजा गया.
चिड़ियाघर में लगभग 200 प्रजातियों के लगभग 1,000 पशु पक्षी रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं