विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

85 दिनों बाद चिड़ियाघर कर रहा है लोगों का स्वागत, अब तक हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान

85 दिनों बाद चिड़ियाघर कर रहा है लोगों का स्वागत, अब तक हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान
बच्चों के लिए खुशखबरी, चिड़ियाघर फिर खुला...
नई दिल्ली: 85 दिनों से बंद पड़ा चिड़ियाघर आज से खुल गया. बर्ड फ्लू के चलते बीते अक्टूबर से यह बंद था. अब पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग ने यहां H5N8 वायरस नहीं होने की तस्दीक कर दी और खोलने की हरी झंडी दे दी.

करीब तीन महीने बाद चिड़ियाघर अब लोगों का स्वागत कर रहा है. बर्ड फ्लू की वजह से 18 अक्टूबर से चिड़ियाघर बंद पड़ा था. पशुपालन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार से लोगों के लिए खोल दिया गया.

हालांकि अभी कम लोगों को इसके खुलने का पता है. पहले दिन गलती से चले आने वालों की तादाद ही ज़्यादा है. वो खुद को लकी भी बता रहे हैं. दरअसल, बर्ड फ्लू की क़ीमत चिड़ियाघर को खासी चुकानी पड़ी. रोजाना करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ. 85 दिन में ये नुकसान 2.5 करोड़ तक पहुंच गया. ये कमाई रोजाना यहां आने वाले करीब 10 हजार लोगों से होती थी. उम्मीद है जल्द ही यहां पुरानी रौनक लौटेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिड़ियाघर, बर्ड फ्लू, दिल्ली, Delhi, Zoo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com