विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

मास्को में अस्पताल में आग लगने से 38 की मौत

मास्को: मास्को के उत्तरी शहर रामेनये में स्थित एक मनोविकार चिकित्सालय में आग लग जाने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग सैलगे ने बताया, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दो मेडिकल कर्मियों सहित करीब 38 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा चिकित्सालय की एक नर्स दो लोगों को जलती हुई इमारत से बाहर निकालने में कामयाब रही थी। दुर्घटना के समय इमारत में करीब 41 लोग मौजूद थे।

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि अधिकांश मरीजों की मौत नींद में धुएं के कारण सांस न ले पाने के कारण हुई थी। क्षेत्रीय आपात सेवा ने बताया कि पूरी तरह से जल चुकी इमारत से अब तक 12 लोगों के शव बरामद हुए हैं। घटना स्थल के चारों ओर घना धुआं होने से शवों को खोजने में कठिनाई आ रही है। आग तड़के करीब दो बजे लगी थी और तीन घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया था।

घटनास्थल पर जांचकर्ता अपने कार्य में जुट गए हैं, जो शॉर्ट शर्किट सहित आग सुरक्षा नियमों का उल्लघंन होने और यहां तक कि इस आगजनी के कई संभावित कारणों पर विचार कर रहे हैं। रूस की जांच कमेटी ने बताया कि एक आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है, जबकि चिकित्सालय के प्रमुख और जीवित नर्स से दुर्घटना के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। एक स्थानीय आपात सेवा के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मास्को, रूस में आग, अस्पताल में आग, Moscow, Hospital Fire, Russia Russia Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com