बीजिंग:
कोयला खदान में आग लगने से चीन के लिआओनिंग प्रांत में कम से कम 24 खनिकों की मौत हो गई तथा 52 अन्य घायल हो गए।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, घटना फुक्सिन कोल की सहायक कंपनी हेंगदा कोल की खदान में हुई।
फुक्सिन कोल ने कहा कि राहत एवं बचाव अभियान पूरा हो गया है तथा घायल खनिकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हेंगदा कोल ने सुरक्षा जांच के लिए अपनी सभी खदानों में काम रोक दिया है। कंपनी में 4,600 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
पिछले साल फुक्सिन कोल की एक खदान में गैस रिसने से आठ खनिकों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं