
लाहौर:
पाकिस्तान के लाहौर में एक व्यस्त बाजार में स्थित बहुमंजिला इमारत में सोमवार को आग लगने की वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
जिला समन्वय अधिकारी (लाहौर) कैप्टन उस्मान यूनुस ने संवाददाताओं को बताया कि आग अनारकली बाजार में स्थित खालिद प्लाजा के प्रवेश में लगी।
इस बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान, लाइटर और धूप के चश्मों को बनाया जाता है और बेचा जाता है। उन्होंने कहा, लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और दो जख्मी वेंटिलेटर पर हैं। इमारत में फंसे 10 लोगों को बचाव दल ने बचा लिया और बचाव अभियान पूरा किया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं