विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

बलूचिस्तान की दरगाह में फिदायीन हमला, 18 की मौत, 27 जख्मी

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवर-उल-हक काकर ने फिदायीन हमले की पुष्टि की. विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है जब दरगाह में सैकड़ों लोग जियारत करने आए हुए थे.

बलूचिस्तान की दरगाह में फिदायीन हमला, 18 की मौत, 27 जख्मी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कराची: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की सूफी दरगाह में एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य जख्मी हो गए. घटना के वक्त दरगाह जायरीनों से भरी पड़ी थी. जियो टीवी ने खबर दी है कि बलूचिस्तान के झाल मगसी जिले में स्थित दरगाह फतेहपुर में फिदायीन ने घुसने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा लिया. उपायुक्त असदुल्लाह काकर के हवाले से चैनल ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है.

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवर-उल-हक काकर ने फिदायीन हमले की पुष्टि की. विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है जब दरगाह में सैकड़ों लोग जियारत करने आए हुए थे. विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने सिब्बी और डेरा मुराद जमाली के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com