विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

काबुल : शिया मस्जिद के भीतर फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ाया

कुछ लोग हताहत हुए हैं लेकिन मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की.गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है.

काबुल : शिया मस्जिद के भीतर फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ाया
काबुल में एक शिया मस्जिद के भीतर हुआ फिदायीन हमला
शुक्रवार को काबुल में  एक मानव बम ने शिया मस्जिद में जाकर खुद को उड़ा लिया. साथ ही मस्जिद के पास रह रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने गोलियों की आवाजें भी सुनी थी. काबुल में एक शिया मस्जिद के भीतर शुक्रवार को एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. काबुल पुलिस प्रवक्ता अब्दुल बशीर मुजाहिद ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के भीतर खुद को उड़ा लिया. उन्होंने बताया कि कुछ लोग हताहत हुए हैं लेकिन मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की.गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है. निवासियों ने बताया कि उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी.

हमला ऐसे समय हुआ जब कई मुस्लिम शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे होंगे. इससे राजधानी में जातीय हिंसा का अंदेशा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें : काबुल में इराकी दूतावास पर आतंकी हमला, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धग्रस्त देश में हजारों और अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का रास्ता साफ कर दिया था. गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नाजिब दानिश ने टीओएलओन्यूज को बताया कि शुरूआती जानकारी में पता लगा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जबकि दो या तीन अन्य आतंकी मस्जिद में घुस गए और उनके तथा पुलिस के बीच गोलीबारी हुई.

VIEDO : भारतीय दूतावास के पास धमाका, 50 की मौत​
एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएफपी के बताया कि हमलावरों के पास गोलियां कम हो गईं और वे नमाजियों पर चाकू से हमला करने लगे. फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे तालिबान ने देशभर में हमले बढ़ा दिए हैं जबकि जातीय हमलों को अंजाम देने वाला सुन्नी इस्लामिक स्टेट समूह अफगान में अपनी पकड़ बना रहा है.(इनपुट एएफपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com