 
                                            
                                        
                                        
                                                                                वाशिंगटन: 
                                        अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने इंटरनेट पर यौन उत्पीड़न संबंधी जागरुकता फैलाने तथा और फ्लोरिडा में पोर्नोग्राफी का शिकार हुए 240 बच्चों की तलाशी का अभियान शुरू किया है। इस घटना के दोषी एक व्यक्ति को पिछले साल नवंबर में 105 साल कारावास की सजा सुनाई गई है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फ्लोरिडा के सेंट जॉन्स का लुकास माइकल चांसलर पोर्नोग्राफी फोटो भेजकर किशोरों को ब्लैकमेल करता था। उसे अगस्त में दोषी साबित किया गया था। एफबीआई की वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित वीडियो के अनुसार, मुख्य जांचकर्ता, विशेष एजेंट लारी मेयर ने कहा, 'जैक्सनविले में इस तरह की घटनाओं पर सालों से काम कर रहे कार्य बल अधिकारियों तथा सहायक एजेंटों में से किसी ने भी ऐसी घटना नहीं देखी है।'
अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि चांसलर (31) ने 350 किशोरियों से अमेरिका के 26 राज्यों, कनाडा के तीन प्रांतों और ब्रिटेन में संपर्क किया था। अधिकारियों ने 109 पीड़ितों की पहचान कर ली है और 240 की तलाशी जारी है।
2007 से 2010 के बीच कम से कम तीन साल तक चांसलर कम उम्र की लड़कियों को नकली सोशल नेटवर्किंग अकाउंट से शिकार बनाता रहा, जिसमें उसने एक 15 साल के बच्चे की आकर्षक तस्वीर डाल रखी थी।
पीड़िताओं का भरोसा जीतने के बाद चांसलर उन्हें वेब कैमरे के सामने आपत्तिजनक कृत्य करने या फिर कपड़े उतारने के लिए उकसाता था, जबकि वह चुपके से उनकी तस्वीरें निकाल लेता था।
उसके बाद वह उन तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देने या उनके माता-पिता को भेज देने की धमकी देता था तथा ऐसा न करने के बदले में वह उनसे उनकी और तस्वीरें मांगता था।
गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने कहा कि उन्होंने 80,000 से अधिक तस्वीरें बरामद की हैं। उसने 13 से 18 साल की लड़कियों को अपना निशाना बनाया था।
एफबीआई ने उन नामों और ईमेल एड्रेस की सूची जारी की है, जिसके जरिए वह लड़कियों को अपना शिकार बनाता था।
                                                                        
                                    
                                समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फ्लोरिडा के सेंट जॉन्स का लुकास माइकल चांसलर पोर्नोग्राफी फोटो भेजकर किशोरों को ब्लैकमेल करता था। उसे अगस्त में दोषी साबित किया गया था। एफबीआई की वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित वीडियो के अनुसार, मुख्य जांचकर्ता, विशेष एजेंट लारी मेयर ने कहा, 'जैक्सनविले में इस तरह की घटनाओं पर सालों से काम कर रहे कार्य बल अधिकारियों तथा सहायक एजेंटों में से किसी ने भी ऐसी घटना नहीं देखी है।'
अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि चांसलर (31) ने 350 किशोरियों से अमेरिका के 26 राज्यों, कनाडा के तीन प्रांतों और ब्रिटेन में संपर्क किया था। अधिकारियों ने 109 पीड़ितों की पहचान कर ली है और 240 की तलाशी जारी है।
2007 से 2010 के बीच कम से कम तीन साल तक चांसलर कम उम्र की लड़कियों को नकली सोशल नेटवर्किंग अकाउंट से शिकार बनाता रहा, जिसमें उसने एक 15 साल के बच्चे की आकर्षक तस्वीर डाल रखी थी।
पीड़िताओं का भरोसा जीतने के बाद चांसलर उन्हें वेब कैमरे के सामने आपत्तिजनक कृत्य करने या फिर कपड़े उतारने के लिए उकसाता था, जबकि वह चुपके से उनकी तस्वीरें निकाल लेता था।
उसके बाद वह उन तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देने या उनके माता-पिता को भेज देने की धमकी देता था तथा ऐसा न करने के बदले में वह उनसे उनकी और तस्वीरें मांगता था।
गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने कहा कि उन्होंने 80,000 से अधिक तस्वीरें बरामद की हैं। उसने 13 से 18 साल की लड़कियों को अपना निशाना बनाया था।
एफबीआई ने उन नामों और ईमेल एड्रेस की सूची जारी की है, जिसके जरिए वह लड़कियों को अपना शिकार बनाता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        एफबीआई, अमेरिका, यौन उत्पीड़न, इंटरनेट, पोर्नोग्राफी, फ्लोरिडा, FBI Raid, Child Porn, Investigation, America, Rape, Internet
                            
                        