विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2017

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इरादतन हस्तक्षेप किया : FBI के पूर्व निदेशक जेम्‍स कोमी

उन्होंने कहा कि उद्देश्य और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ ''सरकार के शिखर से यह अभियान चलाया गया'' जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्‍हाइट हाउस में पहुंचाया.

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इरादतन हस्तक्षेप किया : FBI के पूर्व निदेशक जेम्‍स कोमी
जेम्‍स कोमे (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने कहा कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने में रूस की भूमिका को लेकर ''कोई अस्पष्टता नहीं'' होनी चाहिये जैसा कि उन्होंने कहा कि उद्देश्य और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ ''सरकार के शिखर से यह अभियान चलाया गया'' जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्‍हाइट हाउस में पहुंचाया.

कोमी ने कहा, ''इसे लेकर कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिये. 2016 में रूसियों ने हमारे चुनाव के दौरान हस्तक्षेप किया.'' कोमी ने खुफिया मामलों की सीनेट की सेलेक्ट कमेटी को बहुप्रतीक्षित सुनवाई के दौरान बताया, ''उन्होंने ऐसा मकसद के साथ किया. उन्होंने इसे विशेषज्ञता के साथ किया. उन्होंने इसे जबर्दस्त तकनीकी प्रयास के साथ ऐसा किया. यह सरकार के शीर्ष से चलाया गया सक्रिय अभियान था.''

मई में बर्खास्‍त किये गये कोमी ने कहा कि यह आकलन अमेरिका के संपूर्ण खुफिया समुदाय का ''उच्च आत्मविश्वास वाला निर्णय'' है. उन्होंने कहा, ''यह एक करीबी भुलावा नहीं है. यह हुआ है.'' अपनी दो घंटे से ज्यादा वक्त तक चली गवाही के दौरान 56 वर्षीय पूर्व एफबीआई निदेशक ने कहा कि ट्रंप द्वारा उन्हें बर्खास्‍त किया गया ''क्योंकि वह रूसी जांच कर रहे थे.''

उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा, ''मैं एक तरह से बदलाव के लिये बर्खास्‍त किया गया, या प्रयास यह था कि जिस तरह रूस की जांच की जा रही है उसका तरीका बदला जाये.'' कोमी ने कहा कि बर्खास्‍त किये जाने के फौरन बाद उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी बातचीत इस उम्मीद में लीक की थी कि इस कदम से ट्रंप के अभियान के रूसी संबंधों की जांच के लिये विशेष वकील की नियुक्ति की जायेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com