Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक सरकारी अस्पताल में दिल के मरीजों को मुहैया कराई गई नकली दवाओं के कारण 67 लोगों की जान चली गई।
इससे पहले, पंजाब सरकार ने लाहौर के ‘पंजाब इन्स्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी’ में दिल की बीमारी के केवल 28 मरीजों की मौत होने की पुष्टि की थी। नकली दवाओं से मौत संबंधी तथ्यों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पीएमएल.एन सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है। ‘पंजाब इन्स्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी’ में यह दवाएं गरीब और जरूरतमंद मरीजों को वितरित की गई थीं। संघीय जांच एजेंसी ने सोमवार को संघीय प्रशासन के निर्देश पर धरपकड़ शुरू की और तीन औषध कंपनियों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं