विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2011

अमेरिका में हुर्रियत नेताओं का संपर्क सूत्र था फाई

वाशिंगटन: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अलगाववादी कश्मीरी नेता गुलाम नबी फाई अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हुर्रियत नेताओं का मुख्य संपर्क सूत्र था। गुलाम नबी फाई अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हुर्रियत नेताओं खासकर हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीर वाइज उमर फारूक के लिए जनसभा को आयोजित करने, अमेरिकी प्रशासकों के साथ उनकी बातचीत का कार्यक्रम बनाने और अमेरिकी सांसदों एवं थिंक टैंक के साथ मिलने का समय निर्धारित करने का काम करता था। फाई की अमेरिकी प्रशासन और सांसदों के बीच गहरी पैठ थी और इसी की बदौलत वह हुर्रियत नेताओं की इच्छा पर उनके मिलने का कार्यक्रम निर्धारित कराने में सफल होता था। इन आयोजनों से परिचित सूत्रों ने बताया कि फाई विदेश मंत्रालय और अन्य लोगों के साथ होने वाली हुर्रियत नेताओं की बैठक के दौरान मीर वाइज और अन्य हुर्रियत नेताओं के साथ लगभग हमेशा मौजूद होता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम नबी फाई, अलगाववादी नेता, आईएसआई, हुर्रियत