विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2013

अमेरिकी विमान हादसे में बाल-बाल बचीं फेसबुक की प्रमुख शेरिल सैंडबर्ग

वाशिंगटन: फेसबुक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग और उनके कुछ अन्य अधिकारी अमेरिकी विमान हादसे से बाल-बाल बच गए। कोरिया की कारोबारी यात्रा से वापसी में उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त विमान की टिकट ले रखी थी, लेकिन संयोग से उन्होंने दूसरे विमान से वापसी की।

पहले उन्होंने एशियाना एयर की उड़ान की टिकट बुक करा रखी थी जो सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 49 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यूएसए टुडे के मुताबिक, सैंडबर्ग ने ट्वीटर पर लिखा, "मैं ठीक उसी समय कोरिया से एक अन्य उड़ान में थी। हम ठीक हैं। उसी उड़ान में मेरे अन्य मित्र भी सफर कर रहे थे, वे भी ठीक हैं।"

यूएसए टुडे के मुताबिक हाल ही में विमोचित और बेस्ट सेलर रही पुस्तक 'लीन इन' की लेखिका सैंडबर्ग ने परिवार के सदस्यों के लिए हवाई मील टिकट का लाभ लेने के लिए सियोल से दूसरी उड़ान ले ली थी। उन्होंने बताया कि एशियाना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 मिनट पहले यूनाईटेड का विमान उतर चुका था।

गौरतलब है कि भारतीय समयानुसार शनिवार रात 12.07 बजे एशियाना एयरलाइंस की उड़ान संख्या 214 दुर्घटाग्रस्त हुई जिसमें 291 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक प्रमुख, सीईओ, शेरिल सैंडबर्ग, अमेरिका में विमान हादसा, सैन फ्रांसिस्को, Facebook Chief, CEO Sheril Sandberg, US Plane Crash, San Francisco
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com