ह्यूस्टन:
सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' ने अपने नए फीचर 'ईयर इन रिव्यू' के जरिये वर्ष 2014 में अपने करीबी परिजनों और दोस्तों को खोने वाले लोगों को उनकी दुख देने वाली बातें याद दिलाने के लिए माफी मांगी।
यह ऑटोमैटिक फीचर व्यक्ति की वर्ष 2014 की तस्वीरों और पोस्टों को टाइमलाइन पर सबसे ऊपर दिखाता है, लेकिन इन पोस्टों में दर्दनाक और परेशान करने वाली यादें भी शामिल हैं।
इस फीचर के साथ एक टैगलाइन लिखी है 'इट हैज बीन ए ग्रेट ईयर' (यह साल शानदार रहा)। इस टैगलाइन को एक वेब डिजाइनर विशेषज्ञ ने निर्दयता बताया और इस घटना ने उसकी छोटी बेटी की दर्दनाक मौत की यादें ताजा कर दीं।
इस तरह की कई शिकायतें मिलने के बाद, फेसबुक ने स्वीकार किया कि शायद यह सर्वश्रेष्ठ विचार नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेसबुक, ईयर इन रिव्यू, सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक', फेसबुक ने मांगी माफी, Facebook, Year In Review