बगदाद:
बगदाद के मुख्य शिया बहुल पड़ोसी क्षेत्र में तीन आत्मघाती हमलावरों ने एक जांच चौकी में घुसने की कोशिश की जिससे हुए विस्फोट में जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई।
बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता साद मान ने बताया, पड़ोस के कधीमिया के अदन स्क्वायर में तीन हमलावरों ने एक जांच चौकी को पार करने की कोशिश की थी। घटना शाम को करीब साढ़े पांच बजे कधीमिया के शिया दरगाह के एक मुख्य प्रवेश मार्ग स्क्वायर में घटी। यहां शनिवार को बहुत सारे लोग आते हैं।
साद मान ने बताया कि जांच चौकी पर सुरक्षा बलों ने हमलावरों को रोका और समीपवर्ती रेलवे तक एक हमलावर को गोली मार दी। अन्य दो हमलावरों ने विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया।
बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता साद मान ने बताया, पड़ोस के कधीमिया के अदन स्क्वायर में तीन हमलावरों ने एक जांच चौकी को पार करने की कोशिश की थी। घटना शाम को करीब साढ़े पांच बजे कधीमिया के शिया दरगाह के एक मुख्य प्रवेश मार्ग स्क्वायर में घटी। यहां शनिवार को बहुत सारे लोग आते हैं।
साद मान ने बताया कि जांच चौकी पर सुरक्षा बलों ने हमलावरों को रोका और समीपवर्ती रेलवे तक एक हमलावर को गोली मार दी। अन्य दो हमलावरों ने विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं