विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

Exclusive: सामने आई काबुल की सैटेलाइट तस्वीरें, लोगों की भारी भीड़ देश छोड़कर जाने को बेताब

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां से बाहर निकलने के लिए एक मात्र काबुल एयरपोर्ट पर रविवार से ही अफरातफरी का माहौल है. रविवार को यहां 5 लोगों की जान चली गई.

Exclusive: सामने आई काबुल की सैटेलाइट तस्वीरें, लोगों की भारी भीड़ देश छोड़कर जाने को बेताब
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां से बाहर निकलने के लिए एक मात्र काबुल एयरपोर्ट पर रविवार से ही अफरातफरी का माहौल है. रविवार को यहां 5 लोगों की जान चली गई - यह अभी तक पता नहीं चला है कि अमेरिकी सेना की गोलीबारी से या भगदड़ से.

सोमवार को भीड़ और बढ़ गई क्योंकि अफगान हवाई क्षेत्र बंद हो गया और उड़ानों की संख्या कम हो गई. विमान के पंखों को पकड़कर निकलने की कोशिश करने वाले कम से कम दो व्यक्तियों की गिरने से मौत हो गई.


मैक्सर की हवाई तस्वीरों में हवाई अड्डे के बाहर भारी ट्रैफिक जाम और रनवे पर भीड़ देखी जा सकती है.

ये हैं काबुल हवाई अड्डे और उसके आसपास के क्षेत्रों की सैटेलाइट तस्वीरें:

8tr838p8

मैक्सर की एरियल तस्वीरों में काबुल हवाई अड्डे के बाहर भारी ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है.

tgh81h58

काबुल एयरपोर्ट के बाहर की सड़कों पर रविवार से अफरातफरी है. 

s1q1snmg

एक बार फिर से तालिबान के शासन से बचने के प्रयास में सैकड़ों लोग हवाईअड्डे के रनवे पर जमा हो गए.

79dt1i88

एयरपोर्ट पर खड़े विमान जैसे लोगों के सैलाब से घ‍िर गए और लोग विमानों में प्रवेश करने के लिए लड़ते दिखे.

c156uso

काबुल हवाई अड्डे के दृश्य एक हवाई अड्डे से अधिक एक अराजक बस स्टैंड के समान थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com