अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां से बाहर निकलने के लिए एक मात्र काबुल एयरपोर्ट पर रविवार से ही अफरातफरी का माहौल है. रविवार को यहां 5 लोगों की जान चली गई - यह अभी तक पता नहीं चला है कि अमेरिकी सेना की गोलीबारी से या भगदड़ से.
सोमवार को भीड़ और बढ़ गई क्योंकि अफगान हवाई क्षेत्र बंद हो गया और उड़ानों की संख्या कम हो गई. विमान के पंखों को पकड़कर निकलने की कोशिश करने वाले कम से कम दो व्यक्तियों की गिरने से मौत हो गई.
मैक्सर की हवाई तस्वीरों में हवाई अड्डे के बाहर भारी ट्रैफिक जाम और रनवे पर भीड़ देखी जा सकती है.
ये हैं काबुल हवाई अड्डे और उसके आसपास के क्षेत्रों की सैटेलाइट तस्वीरें:
मैक्सर की एरियल तस्वीरों में काबुल हवाई अड्डे के बाहर भारी ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है.
काबुल एयरपोर्ट के बाहर की सड़कों पर रविवार से अफरातफरी है.
एक बार फिर से तालिबान के शासन से बचने के प्रयास में सैकड़ों लोग हवाईअड्डे के रनवे पर जमा हो गए.
एयरपोर्ट पर खड़े विमान जैसे लोगों के सैलाब से घिर गए और लोग विमानों में प्रवेश करने के लिए लड़ते दिखे.
काबुल हवाई अड्डे के दृश्य एक हवाई अड्डे से अधिक एक अराजक बस स्टैंड के समान थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं