वाशिंगटन:
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने कहा है कि उनकी समलैंगिक बेटी मैरी ने लंबे समय तक अपनी दोस्त रहीं हीथर पोए से शादी की है और वह इससे बहुत खुश हैं। चेनी की बेटी की शादी ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका में समलैंगिक विवाहों को लेकर गर्मागर्म बहस चल रही है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में इनका पक्ष लिया था, वहीं राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके संभावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी ने समलैंगिकों की शादी का विरोध किया था। खबरों के मुताबिक मेरी ने पोए से वाशिंगटन डीसी में शादी की, जहां 2010 से इस तरह के विवाहों को कानूनन अनुमति है।
चेनी के परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "मैरी और हीथर के रिश्ते कई साल से हैं और हम इस बात से खुश हैं कि वे अपने रिश्ते को मान्यता देने में सफल रहे हैं।" 43 साल की मैरी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस खबर की पुष्टि की है। एक पत्रिका के अनुसार, "आज सुबह यह खबर देते हुए बहुत खुश हूं कि हीथर और मैं कानूनी तौर पर शादीशुदा हैं।"
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में इनका पक्ष लिया था, वहीं राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके संभावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी ने समलैंगिकों की शादी का विरोध किया था। खबरों के मुताबिक मेरी ने पोए से वाशिंगटन डीसी में शादी की, जहां 2010 से इस तरह के विवाहों को कानूनन अनुमति है।
चेनी के परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "मैरी और हीथर के रिश्ते कई साल से हैं और हम इस बात से खुश हैं कि वे अपने रिश्ते को मान्यता देने में सफल रहे हैं।" 43 साल की मैरी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस खबर की पुष्टि की है। एक पत्रिका के अनुसार, "आज सुबह यह खबर देते हुए बहुत खुश हूं कि हीथर और मैं कानूनी तौर पर शादीशुदा हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं