इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया। अली मूसा इफिड्रिन दवा के लिए कोटा से संबंधित एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत पहुंच रहे थे।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक एंटी-नार्कोटिक्स फोर्स (एएनएफ) के अधिकारियों ने अली मूसा को इफिड्रिन कोटा मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने के दौरान हिरासत में ले लिया। जब एएनएफ अधिकारियों ने अली मूसा को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उन्होंने इसका विरोध किया। एएनएफ ने अपनी याचिका में अली मूसा सहित आठ अभियुक्तों का नाम लिया है।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को सरकार ने इफिड्रिन की अवैध बिक्री के घोटाले की जांच कर रहे एएनएफ के दो अधिकारियों को हटा दिया था। यह घोटाला तब सामने आया जब एएनएफ ने सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ को बताया कि एक प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में इफिड्रिन का 7 अरब रुपये का कोटा मुल्तान की दो कम्पनियों को दिया गया।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक एंटी-नार्कोटिक्स फोर्स (एएनएफ) के अधिकारियों ने अली मूसा को इफिड्रिन कोटा मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने के दौरान हिरासत में ले लिया। जब एएनएफ अधिकारियों ने अली मूसा को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उन्होंने इसका विरोध किया। एएनएफ ने अपनी याचिका में अली मूसा सहित आठ अभियुक्तों का नाम लिया है।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को सरकार ने इफिड्रिन की अवैध बिक्री के घोटाले की जांच कर रहे एएनएफ के दो अधिकारियों को हटा दिया था। यह घोटाला तब सामने आया जब एएनएफ ने सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ को बताया कि एक प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में इफिड्रिन का 7 अरब रुपये का कोटा मुल्तान की दो कम्पनियों को दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Yousuf Raza Gilani, Ex-Pak PM, Ali Musa Gilani, Ali Musa Gilani Arrested, यूसुफ रजा गिलानी, अली मूसा गिलानी, अली मूसा गिलानी गिरफ्तार