विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2020

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी हुए कोरोना पॉजिटिव, बेटे ने इमरान सरकार पर लगाए आरोप

गिलानी के बेटे कासिम गिलानी ने अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव होने पर पाकिस्तान की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी हुए कोरोना पॉजिटिव, बेटे ने इमरान सरकार पर लगाए आरोप
युसूफ गिलानी की 11 जून को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की अदालत में पेशी हुई थी.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गिलानी के बेटे कासिम गिलानी ने अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव होने पर पाकिस्तान की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. कासिम ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की लापरवाही के चलते उनके पिता इस जानलेवा वायरस की चपेट में आए हैं.  ऐसा बताया जा रहा है कि युसूफ गिलानी की 11 जून को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की अदालत में हुई थी पेशी. वहीं पर उनके संक्रमित होने का अंदेशा है. कोरोना के खतरों को देखते हुए उन्होंने इस पेशी से छूट मांगी थी पर नहीं मिली थी. 

अब जब गिलानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हाई है तो उनके बेटे कासिम ने ट्वीट कर इमरान सरकार पर निशाना साधा. कासिम गिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इमरान खान सरकार और नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो का धन्यवाद! आप मेरे पिता की जिंदगी को खतरे में डालने में कामयाब हुए. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yousuf Raza Gilani, Pakistan, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com