विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

ओरलैंडो हमले में 'हीरो' बनकर उभरे भारतीय मूल के इमरान, 50 से अधिक लोगों की जान बचाई

ओरलैंडो हमले में 'हीरो' बनकर उभरे भारतीय मूल के इमरान, 50 से अधिक लोगों की जान बचाई
इमरान यूसुफ पल्स नाइटक्लब में बतौर बाउंसर काम करते हैं।
न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के पूर्व अमेरिकी मरीन सार्जेट इमरान यूसुफ को ओरलैंडो के समलैंगिक नाइटक्लब में गोलीबारी के दौरान कई जिंदगियां बचाने के लिए हीरो के रूप में सराहा गया है। इस गोलीबारी में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूसुफ पल्स नाइटक्लब में बतौर बाउंसर काम करते हैं।

उस दिन जब उन्होंने नाइटक्लब में गोली चलने की पहली आवाज सुनी, तो अपने सैन्य अनुभव से तुरंत खतरे को भांप लिया। नाइटक्लब में उस वक्त मौजूद सभी लोग डर से कांप रहे थे, ऐसे में यूसुफ खतरे को नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए आगे बढ़े और नाइटक्लब का पिछला दरवाजा खोल दिया जिससे कई लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे।

-----------------------------------------------------------------------------------------------
पढ़ें, ओरलैंडो हमलावर की पत्नी ने हमले के दौरान I Love You का संदेश भेजा था : रिपोर्ट
-----------------------------------------------------------------------------------------------

मैं दरवाजा खोलो, दरवाजा खोलो चिल्ला रहा है
इमरान यूसुफ ने 'सीबीएस न्यूज' चैनल को बताया कि नाइटक्लब में हॉल के पीछे लोग डर से चिल्ला रहे थे और मैं 'दरवाजा खोलो', 'दरवाजा खोलो' चिल्ला रहा था। डर की वजह से कोई भी वहां से हिल नहीं रहा था। उन्होंने कहा, "कोई विकल्प नहीं था। हम या तो वहीं रुके रहते और मर जाते या मैं खतरा मोल लेता और वह कुंडी खोलने के लिए कूद पड़ता।" गौरतलब है कि यूसुफ की मां व नानी हिंदू हैं। ओरलैंडों मामले को यूसुफ अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे भीषण गोलीकांड मानते हैं।

काश मैं और लोगों की भी जान बचा पाता
उन्होंने कहा कि मेरे फौरन हरकत में आने से 60-70 जिंदगियां बच गईं। चैनल के अनुसार, यूसुफ ने रोते हुए कहा, "काश मैं और लोगों को भी बचा सकता। बहुत से लोग मारे गए।" यूसुफ ने पिछले माह ही मरीन कॉर्प्स छोड़ दी। समाचार-पत्र 'मरीन कोर्प्स टाइम्स' ने कहा कि उन्हें सर्विस में रहते हुए नेवी एंड मरीन कॉर्प्स अचीवमेंट मेडल से सम्मानित किया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओरलैंडो हमला, इमरान यूसुफ, भारतीय मूल, हीरो, जान बचाई, Orlando Attack, Imran Yousuf, Indian Origin, Hero, Saved Life
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com