विज्ञापन
This Article is From May 22, 2012

रजत गुप्ता ने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया : अभियोजन पक्ष

न्यूयार्क: गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता ने हेज फंड संस्थापक राज राजारत्नम को कंपनी की गोपनीय सूचनाएं देकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया। वहीं बचाव पक्ष ने कहा कि गुप्ता भेदिया कारोबारी नहीं थे और उनकी जगह यह अदालत नहीं है।

गुप्ता उन शीर्ष कार्यकारियों में शामिल हैं जिन पर भेदिया कारोबार के मामले में मुकदमा चल रहा है। अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि गुप्ता ने राजारत्नम को कंपनी की गोपनीय जानकारी देकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया और कानून तोड़ा है। राजारत्नम फिलहाल भेदिया कारोबार के मामले में 11 साल की सजा काट रहे हैं।

उन्होंने गुप्ता की ओर इशारा करके कहा ‘‘गैरकानूनी भेदिया कारोबार का काम इस आदमी ने किया है।’’ इस सुनवाई के दौरान गुप्ता अपने बचाव पक्ष के वकीलों के साथ शांति से बैठे रहे और अभियोजन पक्ष के वकील को देखते रहे जो उन पर शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी करने और समय-समय पर राजारत्नम को गोपनीय सूचनाएं देते रहे।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि गुप्ता का वॉयेजर फंड में राजारत्नम के साथ संयुक्त निवेश था। राजारत्नम की कंपनी गैलियॉन जैसे-जैसे मुनाफा कमाती रही, गुप्ता की आमदनी बढ़ती रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Goldman Sach Director, Rajat Gupta, रजत गुप्ता, गोल्डमैन सैच, मुकदमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com