विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

मानहानि मामला : अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा कोर्ट की नाराजगी का सामना, जमानत मंजूर

मानहानि मामला : अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा कोर्ट की नाराजगी का सामना, जमानत मंजूर
अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को मानहानि प्रकरण में जमानत मिल गई.
नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने डीडीसीए एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत मंजूर कर ली लेकिन इसके साथ ही अदालत में हाजिर न होने पर सख्त नाराजगी जताई. इसके बाद जब अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पहुंचे तो उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई. मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी.

डीडीसीए एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की ओर से दाखिल आपराधिक मानहानि प्रकरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत तीस हजारी कोर्ट ने मंजूर कर ली. अदालत ने दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर केजरीवाल को यह राहत दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश नहीं हुए. इस पर अदालत ने सख्त नाराजगी जाहिर की. इसके बाद अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पहुंचे. कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकारा. केजरीवाल के वकीलों ने एक आवेदन लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुनवाई में उपस्थित होने से छूट दी जाए. इस पर अदालत ने कहा कि केवल राज्यपाल और राष्ट्रपति को ही अदालत में पेश होने से छूट मिलती है. सीएम को यह छूट नहीं मिलती है. कोर्ट ने सवाल उठाया कि जब केजरीवाल मानहानि के अन्य सभी मामलों में पेश होते रहे हैं तो फिर इस प्रकरण में पेश होने में उनको क्या दिक्कत है?

तीस हजारी कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई आरोपी की सुविधा के अनुसार नहीं बल्कि सीआरपीसी के तहत की जाती है. इस  मामले में अदालत अगली तारीख नहीं देगी और आज ही आदेश देगी. मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी. केजरीवाल को 10 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. अब अगली सुनवाई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होना ही होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
मानहानि मामला : अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा कोर्ट की नाराजगी का सामना, जमानत मंजूर
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com