विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2021

कोरोना के नए वेरिएंट ने यूरोप में दी दस्तक, बेल्जियम में मिला पहला केस

बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री ने एक मीडिया सम्मेलन में कहा कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में पाया गए बी.1.1.529 संक्रमण का एक मामला है. संक्रमण विदेश से लौटने वाले एक व्यक्ति में पाया गया है.

कोरोना के नए वेरिएंट ने यूरोप में दी दस्तक, बेल्जियम में मिला पहला केस
22 नवंबर को एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट किया गया था
ब्रसेल्स:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) ने यूरोप (Europe) में भी दस्तक दे दी है. बेल्जियम ने शुक्रवार को कहा कि उनके यहां कोविड 19 के नए वेरिएंट का केस सामने आया है, जो कि यूरोप का पहला ऐसा मामला है. ये संक्रमण विदेश से लौटने वाले एक व्यक्ति में पाया गया है, जिसे वैक्सीन नहीं लगी थी. बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री फ्रैंक वांडेनब्रुक ने एक मीडिया सम्मेलन में कहा कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में पाया गए बी.1.1.529 संक्रमण का एक मामला है. 

डेल्टा से भी खतरनाक है कोविड का नया वैरिएंट B.1.1.529, जानें- 10 बड़ी बातें

उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके पहले कभी कोरोना नहीं हुआ था. वहीं बेल्जियम के एक प्रमुख वायरोलॉजिस्ट मार्क वैन रैनस्ट ने ट्वीट किया कि वह व्यक्ति 11 नवंबर को मिस्र से लौटा था.

15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू करेगा भारत, 14 देशों के लिए सीमित सेवाएं

स्वास्थ्य मंत्री वंदेब्राउके ने कहा कि यह बताना चाहता हूं यह एक संदिग्ध वेरिएंट है. हम नहीं जानते कि यह वेरिएंट कितना खतरनाक है. बेल्जियम की कोविड -19 जांच टीम इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. तो, पूरी सावधानी बरतें, लेकिन घबराएं नहीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर यूरोप दक्षिणी अफ्रीका के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा रहा है. 

कोरोना के नए वेरिएंट से फैली दहशत, सतर्कता जरूरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com